जय गुरुदेव !
हम सब गुरुभाई बहन बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें शिव अवतारी पूज्य ‘दादा गुरुदेव’ की जन्मस्थली( सीरमा) में 11 मार्च 2021( महाशिवरात्रि- गुरुवार ) आयोजित होने वाले प्रथम सिद्धयोग शिविर के साक्षी होने का अवसर गुरुकृपा से मिल रहा है l
हममें से अधिसंख्य गुरुभाई/ बहन पूज्य दादा गुरूदेव की जन्मस्थली से अनभिज्ञ थे।
मार्च मे इस शिविर के आयोजन के पूर्व एवं पश्चात विद्यालयी परीक्षाओं का आयोजन सम्भावित है अत: आप सब से विनम्र एवं करबद्ध अनुरोध है कि दादा गुरूदेव की जन्मस्थली पर आयोजित “प्रथम सिद्धयोग शिविर”का साक्षी बनने के लिये पूज्य गुरुदेव से करुण प्रार्थना करें कि वे इस उददेश्य के लिये अपनी कृपा वर्षा हम सब पर पूर्ववत बनाये रखें। ऐसी करुण प्रार्थना करने के पश्चात ही अपना नाम प्रेषित करें।
शिविर के प्रमुख ध्येय:-
i) दादा गुरुदेव की जन्मस्थली के दर्शन
ii) जन्मस्थली पर ध्यान का अनुपम अवसर
iii) जन्मस्थली पर आयोजित प्रथम सिद्धयोग शिविर का साक्षी बनना।
कार्यक्रम:-
i) साधकों का सीरमा गांव में आगमन:दिनांक 09 मार्च प्रात:10बजे
ii) सीरमा एवं समीपवर्ती गांवों में सिद्धयोग का सघन प्रचार प्रसार :
दिनांक 9 मार्च प्रात: 11 बजे से 11 मार्च दोपहर 12 बजे तक।
iii)सिद्धयोग शिविर :दोपहर 2 बजे से
दादा गुरुदेव की अहेतुकी कृपा से इन सभी कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं अजमेर आश्रम एवं रायपुर आश्रम के सम्मिलित तत्वाधान में रहेंगी।
कोरोना गाइडलाइन की पालना को दृष्टिगत रखते हुए हम सभी गुरुभाई-बहनों से अपेक्षित है कि निम्नलिखित सूचना आवश्यक रूपेण दिनांक 28 फरवरी तक Whatsapp/text message के मार्फत मोबाइल नंबर 7568799144 ( अजमेर ) एवं 9461209021( रायपुर) पर सूचित कर दें:-
i ) साधक का नाम ( यदि परिवार के सदस्य भी आ रहे हैं तो उनका भी विवरण )
ii) जिला
iii)राज्य
iv)आगमन की तिथि
v) गाड़ी यदि हो तो विवरण ( गाड़ी का मॉडल नंबर इत्यादि )
इस सम्बन्ध मे सर्व सूचनार्थ अग्रिम एवं करबद्ध निवेदन है कि शिविर मे सक्रिय सहयोग करने वाले साधक 28 फरवरी—28 फरवरी तक उपरोक्तानुसार वांछित सूचनाएं आवश्यक रूपेण उपलब्ध करवा दें ताकि तदनुसार सम्यक, उचित एवं पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा सकें। ऐसे फील्ड कार्यकर्ताओं, जिनकी सूचना 28 फरवरी तक प्राप्त नही होगी, के आवास एवं भोजन की व्यवस्था किया जाना सम्भव नही होगा।अत: कृपया निर्धारित समय मे ही सूचना दे कर अनुग्रहीत करें।
जय दादा गुरूदेव!!
निवेदक
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र
अजमेर आश्रम एवं रायपुर आश्रम